नाहन : सिरमौर जिला में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण एचआरटीसी (HRTC) नाहन डिपो के अधिकतर रूट पूरी तरह से ठप हो गए हैं। इसके चलते न सिर्फ लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि निगम को भी लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
नाहन डिपो अड्डा प्रभारी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रूट बंद होने की वजह से नाहन डिपो की पांच बसें रास्ते में ही फंसी हुई हैं और अब तक डिपो तक नहीं पहुंच पाई हैं। प्रभावित रूटों पर चालक और परिचालक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए फंसी बसों तक डीजल पहुंचा रहे हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित वापस लाया जा सके।

उन्होंने बताया कि नाहन डिपो से जुड़े कुछ रूटों पर ही फिलहाल बसें चल रही हैं, जबकि सराहां क्षेत्र के लगभग सभी रूट पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। इससे स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी बस सेवाएं बंद होने के कारण लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए भी यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अड्डा प्रभारी ने कहा कि रूट बंद होने से HRTC को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। निगम की ओर से अतिरिक्त स्टाफ भी उपलब्ध नहीं करवाया गया है, जिससे बसों की आवाजाही और रखरखाव का दबाव सीधे चालक और परिचालक पर पड़ रहा है।
अनिल कुमार ने जनता से अपील की कि खराब मौसम और खतरनाक सड़कों पर चालक-परिचालक को बसें चलाने के लिए दबाव न डालें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित होने पर ही सफर करें।