नाहन : सिरमौर जिला में हुई भारी बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिले के ऊपरी और मध्यम क्षेत्रों में लगातार जारी बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह बाधित हो गई है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 20 सड़कें यातायात के लिए पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो चुकी हैं, जबकि 1744 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।
बर्फबारी का सबसे अधिक असर हरिपुरधार, राजगढ़, नौहराधार और आसपास के क्षेत्रों में देखा जा रहा है। हरिपुरधार क्षेत्र में अब तक 18 इंच तक हिमपात दर्ज किया गया है, जिससे सड़कों पर मोटी बर्फ जम गई है और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

प्रशासन के अनुसार अकेले राजगढ़ क्षेत्र में 500 से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। भारी बर्फबारी के चलते कई स्थानों पर बिजली लाइनें टूट गई हैं और पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित हुई है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ कस्बों में भी अंधेरा पसरा हुआ है।
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि वीरवार रात से जिले में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे यातायात और बिजली सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के कर्मचारी लगातार फील्ड में तैनात हैं और सड़कों से बर्फ हटाने तथा बिजली सेवाएं बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। फिसलन और सड़क बंद होने के कारण सफर करना जोखिम भरा हो सकता है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और मौसम सामान्य होते ही राहत एवं बहाली कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों तक ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड और बर्फबारी का असर बना रह सकता है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।