नाहन : शुक्रवार दोपहर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक अत्यंत हृदयविदारक समाचार सामने आया है। संगड़ाह उपमंडल के हरिपुरधार इलाके में एक निजी बस (जीत कोच) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार, ‘जीत कोच’ नामक यह निजी बस कुपवी से शिमला की ओर जा रही थी। दोपहर करीब 3 बजे, जैसे ही बस हरिपुरधार बाजार से शिमला की तरफ रवाना हुई, महज 100-200 मीटर की दूरी पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस सड़क से नीचे लुढ़कते हुए गहरी खाई में जा समाई। चीख-पुकार मचते ही ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन ने बिना वक्त गंवाए संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला और खाई से घायलों को निकालने का काम शुरू किया।

एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया फिलहाल 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन बस में 40 से 60 यात्री सवार होने के कारण मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं। एन.एस. नेगी ने हिल्स पोस्ट मीडिया से बात करते हुए बताया कि संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू से रेस्क्यू टीमों को तुरंत मौके पर तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया अभी जारी है।