सिरमौर में महिलाओं को नारी को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत ऊर्जा मंत्री देंगे तोहफा

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: प्रदेश में महिलाओं को राज्य के भीतर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में 50 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की थी। जिसके अंतर्गत 30 जून को नाहन के बस स्टैंड में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे और सिरमौर की महिलाओं को बस किराए में छूट का तोहफा देंगे।

यह जानकारी आरएम नाहन ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम द्वारा करेंगे। जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री महिलाओं को नाहन में संबोधित करेंगे।

--- Demo ---