Demo

सिरमौर में मेडिकल कालेज खोलने पर विचार कर रही सरकार

नाहन: स्वास्थय मंत्री राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला सिरमौर में मेडिकल कालेज खोलने पर विचार कर रही है तथा इसके लिए सभी औपचरिकताएं इस माह पूरी कर दी जाएगी । स्वास्थय मंत्री राजीव बिंदल ने यह बात नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित 6 दिवसीय राश्ट्रीय एकता शिविर के उदघाटन अवसर पर कही । उन्होनें कहा कि हमें राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखकर स्वामी विवेकानन्द के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होनें कहा कि भारतवर्ष की संस्कृति हमारी एकता व अखण्डता की प्रतीक है । उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार के बनने के बाद मंत्रीमण्डल की बैठक में पूरे प्रदेश में योग शिक्षा लागू करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि योग भारतवर्ष की मिट्टी से जुडा है । इस कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने भी अपने विचार रखें ।