नाहन : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक बलबीर वर्मा ने सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में भ्रष्टाचार ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए स्कूटर, मोटरसाइकिल और खच्चर अब चमत्कारी वाहन बन चुके हैं – जिनसे टनों की रेता, रोड़ी और सीमेंट ढोया जा रहा है।
वर्मा ने सिरमौर जिले की रामपुर भारापुर पंचायत का हवाला देते हुए कहा कि वहां आरटीआई के ज़रिए प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार स्कूटर और मोटरसाइकिल जैसे छोटे वाहनों में 8 से 17 मीट्रिक टन तक सामग्री की ढुलाई दर्शाई गई है। उदाहरण स्वरूप, मोटरसाइकिल HP-71-5062 पर दो फेरों में 17.80 मीट्रिक टन और HP-71-6233 पर दो फेरों में 8 मीट्रिक टन रेता-रोड़ी की ढुलाई दर्ज है। इसके अतिरिक्त, केवल 945 किलो भार उठाने की क्षमता वाली गाड़ी HP-71-4878 में 21.70 मीट्रिक टन सामग्री ले जाई गई दिखाया गया है।

वर्मा ने आगे कहा कि यही नहीं, एक ही तरह के दो बिल संख्या 154 और 152 एक ही ठेकेदार के नाम पर पास किए गए हैं, जिनमें सामग्री और मात्रा समान है, जिससे साफ होता है कि फर्जी बिल बनाकर भुगतान किया गया है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि 2022 में सीमेंट की ढुलाई दर ₹2998 प्रति टन थी, जबकि 2024 में वही दर घटकर ₹1534 हो गई, जो महंगाई के दौर में अव्यवहारिक है।
उन्होंने इस मामले को करोड़ों के घोटाले की संज्ञा देते हुए सरकार से मांग की कि एक हाई लेवल जांच कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें एक उच्च अधिकारी और न्यायाधीश शामिल हों, ताकि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सके।