सिरमौर में रेड अलर्ट : 1 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी रहेंगे बंद, आदेश जारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) शिमला ने जिला सिरमौर में 1 सितम्बर 2025 के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, पेड़ों का गिरना और सड़कों के बाधित होने जैसी आशंकाएं बनी हुई हैं।

इस स्थिति को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सिरमौर, प्रियांका वर्मा (IAS) ने एहतियाती कदम उठाते हुए आदेश जारी किया है कि 1 सितम्बर को जिला के सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

सिरमौर में रेड अलर्ट

डीसी सिरमौर ने साफ किया है कि छुट्टी केवल छात्रों के लिए होगी। शिक्षक व गैर-शिक्षण कर्मचारी नियमानुसार संस्थानों में उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के पूर्व आदेश का भी हवाला दिया गया है।

आदेश में सभी एसडीएम, बीडीओ और शैक्षणिक संस्थानों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला जनसंपर्क अधिकारी को आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है।

डीसी ने आम जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।