नाहन : प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों IIM धौलाकुआँ एवं IIM पांवटा साहिब में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुरुष एवं महिला सुरक्षा गार्डों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लगभग 70 पदों पर उम्मीदवारों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
भर्ती से संबंधित जानकारी देते हुए Truth Solution Private Limited के प्रतिनिधि शिवम ने बताया कि सुरक्षा गार्ड पद के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार पात्र हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता के रूप में 10वीं या +2 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को ₹18,000 प्रति माह (इन-हैंड वेतन) प्रदान किया जाएगा। तैनाती IIM धौलाकुआँ एवं IIM पांवटा साहिब परिसरों में की जाएगी, जहां उम्मीदवारों को परिसर सुरक्षा, निगरानी एवं अन्य सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां निभानी होंगी।
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाएगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे शीघ्र संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए 9555188000 पर संपर्क कर सकते हैं।