सिरमौर में वन आगजनी से निपटने की तैयारी, बनेठी में जागरूकता व बचाव का अभ्यास

नाहन : जिला सिरमौर के ग्राम बनेठी, तहसील नहान में आज प्रातः 10 बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के तत्वावधान में फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास एनडीआरएफ, वन विभाग, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के समन्वय से आयोजित किया गया।

फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रिल का उद्देश्य वन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं से प्रभावी रूप से निपटना, विभागीय तालमेल और क्षमताओं का मूल्यांकन करना, राहत एवं बचाव कार्य की बारीकियों को समझना तथा आमजन को ऐसी घटनाओं में जागरूक और सहभागी बनाना रहा। इस अभ्यास में यह भी बताया गया कि वनाग्नि की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, ताकि आगजनी की घटनाओं को कम किया जा सके।

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से अरविंद चौहान (जिला समन्वयक), वन विभाग से रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर जमटा प्रेम सिंह कंवर, होमगार्ड विभाग से सोमदत्त व संतोष देवी, तथा अग्निशमन विभाग से एलएफएम रमेश चंद, एफएम रामदयाल शर्मा, परमिंदर कुमार एवं चालक जोगिंदर सिंह उपस्थित रहे।

एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर श्री बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, कांस्टेबल प्रेमजीत, कांस्टेबल पूरण माल सहित 26 जवानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अलावा वन मित्रों एवं लगभग 140 स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस मॉक ड्रिल में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।