सिरमौर में विकास रुका, भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कांग्रेस के तीनों विधायकों पर साधा निशाना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर सिरमौर जिला की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला से संबंधित मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष भी जिले की समस्याओं को उठाने में विफल रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पिछले तीन सालों में सिरमौर में विकास कार्य ठप पड़े हैं और जिला के मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और विधायक अजय सोलंकी पूर्व सरकार के कार्यों का श्रेय लेते दिखे हैं, लेकिन नए विकास कार्य करवाने में नाकाम रहे हैं।

सिरमौर के आपदा प्रभावितों के लिए भी मदद नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला और हालिया आपदा में भी प्रभावितों तक सरकार की सहायता नहीं पहुंची। केंद्र सरकार की आर्थिक मदद भी प्रभावितों तक नहीं पहुँच सकी।

विनय गुप्ता ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेता राज्य सरकार के कामकाज का कोई उल्लेख नहीं कर पाए। भाजपा प्रवक्ता ने याद दिलाया कि कांग्रेस नेताओं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने चुनावी वायदों के तहत जनता से बड़े वायदे किए थे, लेकिन यह सरकार उन्हें पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।