सिरमौर में शिक्षा भवनों के निर्माण पर व्यय किये गये 56.85 करोड़ रूपयेः डॉ0 बिन्दल

नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 राजीव बिन्दल ने आज ददाहू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए कृत संकल्प है तथा इसी कड़ी में तीन वर्षों शिक्षा भवनों के निर्माण पर 56.85 करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके हैं।

डॉ0 बिन्दल ने कहा कि सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिक्त पड़े 18000 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के विस्तार एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर प्रदेश को शिक्षा हब के रूप में विकसित करने पर बल दिया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा के साथ-साथ आम जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए भी कटिबद्ध है तथा प्रदेश में स्वास्थ्य भवनों के निर्माण के लिए तीन वर्षांे में 344 करोड़ रूपये जारी किये जा चुके हैं जिनमें से ज़िला में भी 23.47 करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें उनके बताए गए मार्गों पर चलकर राष्ट्र का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ देश प्रेम की शिक्षा भी देनी होगी जिसमें उनके अन्दर राष्ट्रीयता की भावना भी जागृत हो सके।

इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में वर्ष 2009-10 के सत्र में छठी में सुमीत शर्मा, सातवीं में पृथ्वी सिंह, आठवीं में अश्वनी कुमार तथा पवन कुमार, नवीं में वल्लभ अग्रवाल, 10वीं मंे सोनाली, जमा एक आर्टस में रेणू कुमारी तथा राकेश शर्मा, सांईस ग्रुप में सृष्टि, जमा दो के आर्टस ग्रुप में शिखा तथा र्साइंस गु्रप में विवेक कुमार को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद की क्षेत्रीय प्रतियोगिता के 14 वर्ष से कम आयुवर्ग में बैडमिंटन में 8वीं के पृथ्वी सिंह, प्रभाकर तथा विशाल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 वर्ष से कम आयुवर्ग के लड़कों के वर्ग में हैंडबाल में पृथ्वी सिंह को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ होने का पुरस्कार भी पृथ्वी सिंह को मिला। जमा दो के छात्रों के वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हेमन्त तथा लड़कियों में प्रतिका गौतम को मिला। साईंस के क्षेत्र में 10वीं के शुभम को बैस्ट साईंस छात्र का खिलाब मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पंकज कुमार सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि 8वीं कक्षा का पृथ्वी बैस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। सामाजिक सेवा में विशेष योगदान के लिए 10वीं कक्षा के दलीप सिंह को पुरस्कृत किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा महिला मण्डल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत महिला मण्डल ददाहू की प्रधान श्रीमती नीलम अग्रवाल को प्रथम आने पर 71100 रूपये का चैक पुरस्कार स्वरूप दिया। उन्होंने हालही में संगड़ाह-ददाहू मार्ग पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए जमा दो के छात्र अमन को भी पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उन्होंने सराहां तथा ददाहू के चिकित्सालयों में नई एक्स-रे मशीनें देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमेश मोहन जोशी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

समारोह में मुख्य संसदीय सचिव चौधरी सुखराम, ज़िला भाजपा अध्यक्ष श्री बलदेव तोमर, प्रदेश भाजपा सचिव श्री बलबीर चौहान, पूर्व विधायक श्री रूप सिंह, डॉ0 स्नेहगर्ग तथा श्री राकेश गर्ग भी मौजूद थे।

Demo