नाहन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 राजीव बिन्दल ने आज सराहां में 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाले ओपीडी तथा ददाहू में 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्टाफ क्वाटर का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 बिन्दल ने बताया कि ज़िला सिरमौर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा ज़िला में स्वास्थ्य भवनों के निर्माण पर 17 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास के साथ-साथ यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर 1.20 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं।
डॉ0 बिन्दल ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है जिसके तहत् प्रदेश में आठ करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं इसमें बीपीएल परिवारों का 30 हजार रूपये का बीमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मातृशक्ति बीमा योजना के तहत् बीपीएल परिवार की महिला को प्रसव के समय 700 रूपये तथा आने-जाने का किराया सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारी की स्थिति में 1.75 लाख रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत् अभी तक 1229 रोगियों को इस सुविधा का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक ज़िला में 34.04 लाख रूपये व्यय किये जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अटल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत दीन दयाल औषधी योजना में अब तक बीपीएल परिवारों को मुफ्त औषधियों के लिए आठ करोड़ रूपये तथा स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 21 करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है तथा प्रदेश में फामासिस्टों के 350 पद शीघ्र भरे जायेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अटल स्वास्थ्य सेवा आरम्भ की गई है जिसके तहत् रोगियों को आपातकालीन में 35 मिनट के भीतर एम्बुलैंस सुविधा मुफ्त में प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है जिन्हें विशेष प्रोत्साहन के रूप में 13 हजार से 20 हजार रूपये का वित्तीय लाभ दिया गया है।
मुख्य ससंदीय सचिव चौधरी सुखराम ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ रही है। उन्होंने बताया कि गांवों को सड़कों से जोड़ने से किसान अपनी नकदी फसलों को मुख्य मंडियों तक पहुंचाकर अपनी फसल के अच्छे दाम प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्धि योजना लागू की गई है जिसके तहत् पॉलीहाउस तथा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर दूध उत्पादन संघ के निदेशक श्री बलदेव भण्डारी, ज़िला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती दयाल प्यारी, भाजपा नेता श्री सुरेश कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एमके पाठक भी मौजूद थे।