सिरमौर में 120 सुरक्षा गार्ड पदों पर भर्ती, 20 से 22 नवंबर तक लगेगा रोजगार शिविर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : M/S SIS (Security and Intelligence Services) India Limited, शहतलाई बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सुरक्षा गार्ड (Security Guard) के 120 पदों को भरने के लिए जिला सिरमौर में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने दी है।

पहला रोजगार शिविर 20 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय राजगढ़ में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इसके अगले दिन 21 नवंबर को उप–रोजगार कार्यालय कमरऊ में उसी समय पर दूसरा शिविर होगा। वहीं अंतिम शिविर 22 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित किया जाएगा। सभी शिविरों में सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

SIS कंपनी द्वारा सुरक्षा जवान पद के लिए 17,000 से 19,500 रुपये प्रतिमाह और सुपरवाइजर पद के लिए 18,000 से 23,000 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या स्नातक पास अनिवार्य है। चयन के लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 45 से 95 किलोग्राम होना चाहिए। चयनित सुरक्षा कर्मियों और सुपरवाइजरों की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों और औद्योगिक इकाइयों में की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) लेकर आएं। सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि पर सुबह 11 बजे संबंधित रोजगार कार्यालय में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए 78077-22237 पर संपर्क किया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।