नाहन : सिरमौर जिला प्रशासन ने भारी बारिश और उससे पैदा हो रहे खतरों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) शिमला ने 2 सितम्बर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में चेतावनी दी गई है कि जिले में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इस स्थिति में भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, पेड़ों के उखड़ने और सड़कों के अवरुद्ध होने की आशंका बढ़ गई है।
इसी को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) प्रियंका वर्मा (IAS) ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार, 2 सितम्बर 2025 को सिरमौर जिले के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र पूर्णतः बंद रहेंगे।

लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे हालात में स्कूली बच्चों का संस्थानों तक आना-जाना सुरक्षित नहीं है। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी 2 सितम्बर को संस्थानों में उपस्थित होने से छूट रहेगी। हालांकि, स्कूल प्रबंधन से अपेक्षा की गई है कि वे छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित न होने दें और यथासंभव ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करें।
इस आदेश की सूचना सभी उपमंडल अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदारों और संबंधित विभागों को भेज दी गई है। जिला जनसंपर्क कार्यालय को भी आदेश दिया गया है कि इसकी व्यापक रूप से जनता तक जानकारी पहुंचाई जाए।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से यात्रा न करें।