नाहन: सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए सोमवार को 20 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण आयोजित किया गया जिसमें 1820 लोगों को टीका लगाया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के पराशर ने बताया कि धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र कालाअंब,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूवाला, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पराडा में टीकाकरण किया गया।
इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर में कोरोना टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल राजगढ़, सिविल अस्पताल सराहां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामला, तिब्बती मठ धोलांगी और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र दीदग में टीकाकरण किया गया। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडग और स्वास्थ्य उप केंद्र जामू कोटी तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया।