नाहन: जिला सिरमौर में 29 जुलाई 2022 को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50से अधिक नामचीन कंपनियां भाग लेगी। इस मेले में लगभग 1000 युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इस रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई नाहन के प्रांगण मेंस्थित सिटी लाइवलीहुड सेंटर में होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतमने दी।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की बड़ी कंपनियां जिनमें सन फार्मा, बीईफार्मा, मैनकाइंड, एएनएफ लाइएफ साइंस, वर्धमान व मैसर्स यूनाइटेड बिस्किटकंपनियां भाग लेगी।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इस मेले में अभ्यर्थी कीशैक्षणिक योग्यता व अनुभव के अनुसार 10500 से लेकर 60,000 प्रतिमाह तक वेतन तयहोगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में आठवीं, दसवी,ं 12वीं, बीटेक, बीएससी,एमएससी, आईटीआई, बी फार्मा, एम फार्मा व डिप्लोमा होल्डर युवाओं को रोजगारका अवसर प्राप्त होगा।