नाहन: सिरमौर जिला में 62वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। देश भक्ति के जज्बे से ओतप्रोत जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता नाहन में उद्योग मंत्री किशन कपूर ने की। ध्वाजारोहण के बाद मुख्यातिथि ने पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइडस की आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उद्योगमंत्री किशन कपूर ने कहा कि जहां पहला परमवीर चक्र हिमाचल के सपूत को मिला, वहीं कारगिल युद्व के दौरान जांबाज सिपाहियों को 4 परमवीर चक्र मिले, जिसमें से दो परमवीर चक्र हिमाचल के हिस्से आए। उद्योगमंत्री ने कहा कि सिरमौर जिला ने जहां प्रदेश के निर्माता डा. वाईएस परमार को जन्म दिया, वहीं विश्वस्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले दि ग्रेट खली जैसे रेस्लर का संबंध भी सिरमौर जिला से है।
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर हिमालयन इंस्टीच्यूट आफ प्रोफेशनल कालेज कालाअंब की नर्सिंग व बीएड की छात्राओं अमनदीप, अमरीतप्रीत, सीमा, सरोज, स्वीटी, पवनप्रीत, स्वीटी, रमनप्रीत, अनामिका, समनदीप, नवप्रीत, प्रेमप्रीत, हरप्रीत, रचना, नेहा, पवित्रदीप, नेहा, प्रेम, चित्रा, अनित, ऋचा, जितेंद्र, अमनदीप के अलावा अमनदीप आदि ने रंगारंगा कार्यक्रम पेश किया गया।