सिरमौर में NH-07 पर 24 घंटे पेट्रोलिंग शुरू, जिला पुलिस को मिले दो अत्याधुनिक वाहन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला पुलिस अब तीन राज्यों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-07 (चंडीगढ़–कालाअंब–पांवटा साहिब–देहरादून) पर 24 घंटे पेट्रोलिंग करेगी। लगातार निगरानी से आपराधिक घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

प्रदेश सरकार ने सिरमौर जिला पुलिस को NH-07 पर सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से दो अत्याधुनिक वाहन उपलब्ध करवाए हैं। इनमें एक पेट्रोल वाहन और एक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल है। पुलिस ने दोनों वाहनों के पेट्रोलिंग रूट भी निर्धारित कर दिए हैं ताकि पूरे हाईवे पर नियमित और व्यवस्थित गश्त सुनिश्चित हो सके।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने जानकारी दी कि पेट्रोल युक्त वाहन सीमावर्ती क्षेत्र कालाअंब से कटासन मंदिर तक पेट्रोलिंग करेगा। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन कटासन मंदिर से उत्तराखंड बॉर्डर तक नियमित गश्त करेगा। इससे NH-07 के पूरे हिस्से पर 24 घंटे पुलिस की निगरानी बनी रहेगी।

एएसपी रोल्टा ने बताया कि ये दोनों वाहन आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। वाहनों में GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे इन्हें वास्तविक समय में ट्रैक किया जा सकेगा और पुलिस टीमों को घटना स्थल तक त्वरित पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा वाहनों में स्पीड मीटर की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे तेज रफ्तार और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से युक्त ये वाहन पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे और NH-07 पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।