नाहन: सिरमौर में कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत एन.एफ.एस.ए. के लाभार्थियों को राहत प्रदान करने के लिए उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज वितरित किया जा रहा है।
यह अनाज मई व जून माह के लिए मुफ्त वितरित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को दो किलो चावल व तीन किलो गेहूं मुफ्त दिया जाएगा।
जिला के लाभार्थियों संबंधित उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से प्रति मास प्राप्त किए जाने वाले राशन के साथ अतिरिक्त पांच किलो अनाज इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त कर सकते हैं।