नाहन : जिला सिरमौर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने आज गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने यह सफलता गांव मिल्ला वाईफ्रिकेशन के पास दबिश देकर हासिल की।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (37 वर्ष) पुत्र जातिराम निवासी गांव व डाकघर शिलाई, जिला सिरमौर तथा आशू वर्मा उर्फ अंकू (21 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय संतराम निवासी गांव अच्छोटी, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

SIU टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 712 ग्राम चरस बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी यह चरस कहीं और सप्लाई करने की फिराक में थे।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।