नाहन : जिला सिरमौर में अवैध खनन और खनिज के परिवहन पर लगाम कसने के लिए खनन विभाग ने देर रात विशेष छापेमारी की। विभाग की टीम ने कोलर, शंभूवाला और कालाअंब क्षेत्र में जाल बिछाकर खनिज से भरे छह डंपरों को पकड़ा।
विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रात के समय कुछ वाहन खनिज का अवैध परिवहन कर रहे हैं। इस पर विभाग की टीम ने औचक दबिश दी। जैसे ही वाहनों को जांच के लिए रोका गया तो संचालकों में अफरा-तफरी मच गई।

जांच के दौरान किसी भी वाहन चालक के पास रॉयल्टी पर्ची या ई-परिवहन पास उपलब्ध नहीं था। विभाग ने इसे खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए सभी छह डंपरों को कब्जे में ले लिया। वाहनों पर कुल लगभग 1.5 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नाहन के माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा ने किया। देर रात तक चली इस छापेमारी में विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए किसी भी वाहन को बगैर दस्तावेज़ आगे नहीं बढ़ने दिया।
जिला खनन अधिकारी सिरमौर, कुलभूषण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। आगे भी ऐसे छापे जारी रहेंगे और किसी भी व्यक्ति को नियम तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। अवैध खनन न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है बल्कि पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों पर भी विपरीत असर डालता है। ऐसे में विभाग ने साफ किया है कि अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।