सिरमौर: रात के अंधेरे में पुलिस ने खनन माफिया की कमर तोड़ी, 25 टिप्पर जब्त

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने बीती रात अवैध खनन के खिलाफ कड़ा अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी के निर्देशों पर डीएसपी (मुख्यालय) रमा कान्त ठाकुर की अगुवाई में गठित विशेष QRT (क्विक रिस्पांस टीम) ने पांवटा साहिब क्षेत्र में देर रात से सुबह तक अभियान चलाया।

पुलिस टीम ने 29/30 अक्तूबर 2025 की रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पांवटा साहिब क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए खनन सामग्री से भरे 24 टिप्परों को जांच के लिए रोका। इनमें से 23 टिप्पर बिना वैध परमिट के उत्तराखंड और हरियाणा की ओर खनन सामग्री लेकर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम और खनन अधिनियम के तहत जब्त (Impound) किया।

इसी दौरान पुलिस थाना कालाअंब ने भी एक चालान किया, जबकि पुलिस थाना पुरुवाला ने 16 चालान खनन अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किए, जिनमें से 1 वाहन को जब्त किया गया है।

इस प्रकार, पिछले 48 घंटों में जिला सिरमौर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम व खनन अधिनियम के तहत कुल 42 चालान किए हैं, जिनमें 25 टिप्पर पुलिस ने जब्त किए हैं।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि सभी वाहनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत चालान काटे गए हैं और जांच पूरी होने के बाद वाहनों को न्यायालय में पेश किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त लोगों पर अब सीधे जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने कहा कि खनन माफिया पर कार्रवाई आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगी, और आम नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं अवैध खनन या ओवरलोडिंग की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।