सिरमौर: संभालका, नलका व अगड़ीवाला गांवों में नेटवर्क ठप, डिजिटल सेवाओं से वंचित ग्रामीण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : एक ओर देश डिजिटल क्रांति और 5G तकनीक की ओर बढ़ रहा है, वहीं सिरमौर जिले के संभालका, नलका और अगड़ीवाला सहित आसपास के गांव अब भी नेटवर्क समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के लोग मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं से वंचित हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास मोबाइल टॉवर तो लगे हैं, लेकिन वे केवल शोभा की वस्तु बने हुए हैं। BSNL का टॉवर बिजली न होने पर बंद हो जाता है क्योंकि उसमें बैटरी बैकअप नहीं है। वहीं जियो का नेटवर्क भी बीच-बीच में गायब हो जाता है।

डिजिटल सेवाओं से वंचित ग्रामीण

ग्रामीण लक्की शर्मा, राहुल, गणेश शर्मा और नवीन शर्मा ने बताया कि कई बार नेटवर्क की समस्या अधिकारियों तक पहुंचाई गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, डिजिटल पेमेंट और सरकारी ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी होने के बावजूद नेटवर्क न होने से वे इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

BSNL अधिकारियों ने इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए कहा कि इसका समाधान उच्च स्तर पर ही हो सकता है। वहीं सूत्रों के अनुसार बोलियों में लगा टॉवर सौर ऊर्जा से चलता है, लेकिन खराब मौसम के कारण पर्याप्त बैकअप नहीं मिल पाता। अगड़ीवाला का टॉवर पुरानी मशीनरी होने की वजह से सही ढंग से काम नहीं करता।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नेटवर्क समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, तब तक वे डिजिटल इंडिया की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाएंगे। उनका कहना है कि पढ़ाई, रोजगार और सरकारी योजनाओं तक पहुंच डिजिटल माध्यम से ही संभव है, लेकिन नेटवर्क ठप रहने से पूरा क्षेत्र पिछड़ रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।