नाहन : शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हलाहं में आयोजित 26वें जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक मेले का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिरमौर की जिलाधीश प्रियंका वर्मा ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद कल्याण मेला कमेटी द्वारा जिलाधीश का पारंपरिक स्वागत कर की गई। मुख्य अतिथि जिलाधीश प्रियंका वर्मा, एसडीएम शिलाई, तहसीलदार शिलाई और नायब तहसीलदार रोनहाट का मेन रोड से मेला ग्राउंड तक ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों, स्कूली प्राचार्यों और मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने शहीद कल्याण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुभारंभ समारोह के पश्चात स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें देशभक्ति गीतों, नृत्य और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल ठाकुर और महासचिव राम भगत सरस्वती ने जिलाधीश को एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें शहीद कल्याण सिंह खेल मैदान का विस्तार, स्थायी शौचालय निर्माण और सड़क चौड़ीकरण जैसी सुविधाओं की मांग की गई, जिससे भविष्य में मेलों के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से बचा जा सके।
कार्यक्रम में शहीद की पत्नी शीला ठाकुर, मेला कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, पूर्व प्रधान यशपाल ठाकुर, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामभज शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।