सिरसा सिजलर्स ने बांग्लादेश टाईग्र्स को ११ रन हराया

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा :  सिरसा के जननायक चौधर देवीलाल विद्यापीठ के जेसीडीएनसीए क्रिकेट खेल मैदान में आयोजित किए जा रहे टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान सिरसा सिजलर्स ने बांग्लादेश टाईग्र्स को ११ रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की है। इस टूर्नामेंट का उदघाटन करने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पहुंचे। इस मौके पर विधायक अभय सिंह चौटाला भी मौजूद थे। टूर्नामेंट की शुरूआत में कई कलाकारों ने कार्यक्रम पेश करके दर्शकों का मनोरजंन किया। दिन-रात के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिरसा सिजलर्स की टीम ने निर्धारित २० ओवरों में १५५ रन बनाए।

जिसमें बल्लेबाज सुमित ओनमान ने ३१ गेंदों पर ४० रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने भी १६ गेंदों पर २६ रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से एमडी फोरकान ने चार ओवर में ३७ रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश की टीम २० ओवर में ८ विकेट खोकर १४३ रन ही बना पाई। बांग्लादेश की टीम की ओर से आसीम अहमद तथा जकीर मसूद ने क्रमश: २८ व २५ रन बनाए। १९ गेंदों पर २० रन बनाने वाले जीलूर रहमान ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। सिरसा सिजलर्स की ओर से अंशुल गुप्ता ने ४ ओवर में १८ रन देकर ४ विकेट लिए। इस जीत के साथ सिरसा की टीम ने पूल-ए में जीत हासिल करके पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।