नाहन : सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल में वीरवार को एक दुखद घटना घटी, जब मोबाइल चार्जर से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला ग्राम पंचायत धारवा के गांव कुफुटी का है।
जानकारी के अनुसार, 49 वर्षीय फकीर चंद, पुत्र क्लियाराम, रात को अपने घर की रसोई में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर प्लग में लगाकर उसे चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़े।

परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य थे, इसलिए इस घटना ने उनके घर को गहरे सदमे में डाल दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि फकीर चंद मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे, और उनके जाने से पूरे परिवार में असहनीय शोक फैला है।
शिलाई थाना प्रभारी मोहिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।