सिर पर बंधना था सेहरा, लिपट कर आया तिरंगा: शिलाई के जांबाज जवान कपिल शहीद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना की 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवान ग्रेनेडियर कपिल ने बुधवार रात अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। वह पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। 8 जनवरी को उत्तराखंड के सेलाकुई में हुई एक सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वीर जवान की शहादत की खबर मिलते ही समूचे गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

छुट्टी पर घर आए थे वीर जवान
जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत मिल्ला के पटना गांव निवासी कपिल इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। 8 जनवरी को सेलाकुई में एक सड़क हादसे के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार रात करीब 02:50 बजे इस जांबाज सैनिक ने अस्पताल में आखिरी सांस ली। घटना की सूचना संबंधित बटालियन को दे दी गई है।

7 साल की सेवा और शादी की तैयारी
02 जून 1998 को जन्मे कपिल 18 सितंबर 2018 को ग्रेनेडियर रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। वह वर्तमान में 16वीं बटालियन के माध्यम से 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स के अधीन जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। माता जयंती देवी और पिता पंच राम के तीन बेटों और तीन बेटियों में कपिल सबसे बड़े और होनहार थे। परिवार जल्द ही अपने लाडले के सिर पर सेहरा सजाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

गमगीन हुआ गिरिपार क्षेत्र
ग्रेनेडियर कपिल की शहादत से उनके पैतृक गांव में मातम पसरा है। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक साहसी और प्रतिबद्ध सैनिक खो दिया है।

शुक्रवार को दी जाएगी अंतिम विदाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पटना लाया जा रहा है। शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासन और सेना की ओर से शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।