सीटू जिला सिरमौर की बैठक सम्पन्न, 12 फरवरी को देशव्यापी आम हड़ताल का ऐलान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सीटू जिला सिरमौर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज इंदु तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार, जिला कोषाध्यक्ष वीना शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संदीप तथा सह-सचिव सुरजीत विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिले से जुड़े विभिन्न मजदूर और कर्मचारी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार मजदूर विरोधी लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी आम हड़ताल आयोजित की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि ये नए श्रम कानून मजदूरों के मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला हैं और इससे रोजगार की सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा तथा यूनियन अधिकार कमजोर होंगे।

बैठक में मिड-डे मील योजना में क्लस्टर व्यवस्था के नाम पर की जा रही छंटनी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही मांग उठाई गई कि मेडिकल फिटनेस की फीस शिक्षा विभाग द्वारा वहन की जाए। इसके अलावा मंडी जिले में ड्यूटी के दौरान दिवंगत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिजनों को उचित मुआवजा देने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले तीन माह का केंद्र सरकार का लंबित मानदेय तुरंत जारी करने की मांग भी की गई।

सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 108/102 एम्बुलेंस कर्मियों की लंबित मांगें तुरंत पूरी की जाएं और सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मजदूरों और कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

बैठक में गुलाबी लीला, राजीव कपूर, राजेंद्र, वीरेंद्र, संजय, निर्मला, अनिल, देव कुमारी, शामा शर्मा, माया, अंजू, अनीता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने आगामी आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।