धर्मशाला: विद्युत विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विद्युत उप मण्डल सिद्वपुर के तहत आने वाले घरेलू व सरकारी संस्थान जिनके बिजली के कुनैक्शन 31 जुलाई, 2009 से पहले या 31 जुलाई,2009 तक किये गये हैं तथा वे सी0एफ0एल0 लेने से वंचित रह गये हैं वे 31 मार्च, 2010 तक विद्युत उप मण्डल कार्यालय सिद्वपुर में आकर सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक सी.एफ.एल. प्राप्त कर सकते हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी संस्थान अपने साथ आवेदन पत्र व उपयोग प्रमाण पत्र, चार साधारण बल्व और नवीनतम खपत पत्र की रसीद व घरेलू उपभोक्ता चार साधारण बल्व व नवीनतम खपत पत्र की रसीद साथ लेकर आयें।