सी.एम. ने किया खिलाडिय़ों को सम्मानित, एशियाड में पदक लाए तो मिलेंगे 25 से 10 लाख

चण्डीगढ़:  राष्ट्रमंडल खेलों में विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान में हुए चक दे हरियाणा-चक दे इंडिया सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्तमान और भावी खिलाडिय़ों के लिए घोषणाओं को पिटारा खोल दिया। राई के मोतीलाल नेहरु स्पोर्टस स्कूल के खेल परिसर में विजेता खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देते हुए लाखों की सम्मान राशि, मारुति लक्जरी कार, नोकिया मोबाइल और देसी घी के साथ मुख्यमंत्री ने इन खिलाडिय़ों को हरियाणा सरकार में उचित सेवा की पेशकश की।

एशियाड में पदक लाए तो मिलेंगे 25 से 10 लाख

एशियाड खेलों की तैयारियों में जुटे खिलाडिय़ों का भी मनोबल बढाते हुए मुख्यमंत्री ने सम्मान समारोह में कहा कि एशियाड में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ी को 25 लाख, सिल्वर मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 15 लाख व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 10 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा, जबकि पहले यह राशि क्रमश: 10, सात व तीन लाख रुपए थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को दो करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 1 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपए की राशि से सम्मानित करने का फैसला हरियाणा सरकार ने लिया है। प्रदेश में मंडल स्तर पर क्षेत्रीय खेल विकास केंद्र खोलने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इन केंद्रों में बहुआयामी खेल सुविधाएं व प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। गुडग़ांव, हिसार, अंबाला व रोहतक में इन केंद्रों को खेला जाएगा।

--- Demo ---

हरियाणा स्पोर्टस पर्सन डवेलपमेंट फंड की घोषणा

खिलाडिय़ों के सम्मान के इस उत्सव में मुख्यमंत्री ने मंच से हरियाणा स्पोर्टस पर्सन डवेलपमेंट फंड की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही एमिटि यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए दस करोड़ रुपए के योगदान के साथ हरियाणा में खिलाडिय़ों का यह विशेष कोष आज से शुरू हो गया। समारोह के दौरान प्रदेश के लोगों की भारी उपस्थिति व जोश के बीच मुख्यमंत्री ने हरियाणा दिवस के इस अवसर को पूरी तरह से खेल और खिलाडिय़ों के नाम रखा। उन्होंने कहा कि यह कोष प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के हितों को संरक्षित करेगा, उन्होंने कहा कई मर्तबा आर्थिक अभाव के कारण अनेक खिलाड़ी प्रशिक्षण अथवा स्पर्धा के लिए विदेश जाने से भी वंचित रहते हैं, इस कोष के साथ ही इन समस्याओं का निदान हो सकेगा। किसी खिलाड़ी की आपात स्थिति में भी इस कोष के माध्यम से मदद हो सकेगी। मुख्यमंत्री का पूरा भाषण खिलाडिय़ों व खेल को समर्पित रहा और इस दौरान उन्होंने किसी विपक्षी प्रतिद्वंदी का नाम भी नहीं लिया।

खेलों के विभिन्न अकादमियां खोलने का निर्णय

मुख्यमंत्री ने खेल और खिलाडिय़ों को खेल के लिए पर्याप्त माहौल और सुविधाएं देने की दिशा में जींद में कबड्डी, रोहतक में एथलेटिक्स, शाहबाद में महिला हाकी, सिरसा में पुरुष हाकी, सोनीपत में कुश्ती, पंचकूला में लान टेनिस व बेड मिंटन व अमीन, कुरुक्षेत्र में वालीवाल की अकादमियां खोलने का तोहफा दिया। हुड्डा ने कहा कि झज्जर में क्रिकेट अकादमी, किलोई में बास्केट बाल, गुडग़ांव में फुटबाल व भिवानी में बाक्सिंग अकादमी खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी होगा उसे रूकने नहीं दिया जाएगा उन्होंने खिलाडिय़ों को और अधिक मेहनत के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हिम्मत थारी, इंतजाम हमारा। श्री हुड्डा ने प्रदेश में 100 ग्रामीण खेल स्टेडियम और बनाने की भी घोषणा की, उन्होंने कहा प्रदेश में 171 खेल स्टेडियम पहले ही बनाए जा चुके हैं। गांवों में नए खेल स्टेडियम संबंधित गांव की खेल रूचि के अनुसार निर्मित किए जाएंगे इन स्टेडियमों में कुश्ती के लिए मेट व अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

ग्रामीण स्तर पर मजबूत करेंगे खिलाडिय़ों को

श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्ले फार इंडिया कार्यक्रम के ंअंतर्गत अगामी वर्ष 20 लाख खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है, उन्होंने कहा इस योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृति की संख्या 3 हजार से बढ़ाकर 5000 की जाएगी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता व प्रतिभागी खिलाडिय़ों के पैतृक गांवों के विकास के लिए अतिरिक्त धन राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की जिसके तहत स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के गांव को विकास कार्यों के लिए 51 लाख, रजत पदक के लिए 31 लाख व कांस्य पदक के लिए 21 लाख व प्रतिभागी खिलाड़ी के गांव के लिए 11 लाख रुपए दिए जाएंगे ताकि खिलाडिय़ों के साथ उनके गांववासी भी हर पल गौरवांवित महसूस करें।

मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि राष्ट्रमंडल खेलों के अधिकृत बैंक सैंट्रल बैंक आफ इंडिया ने भी हरियाणा सरकार का अनुसरण करते हुए प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेताओं को पांच लाख, रजत पदक विजेताओं का तीन लाख तथा कांस्य पदक विजेताओं को एक लाख रुपए देने का निर्णय लिया है यह राशि हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही क्रमश: 15 लाख, 10 लाख व 5 लाख से अतिरिक्त होगी।

ये हुए सम्मानित

जिन स्वर्ण पदक विजेता खिलाडियों को 15 लाख, 101 किलो देसी घी व मारूति एक्स 4 तथा नोकिया फोन देकर सम्मानित किया गया उनमें कुश्ती में झज्जर के रविंद्र सिंह, सोनीपत के संयज कुमार अनल कुमार, योगेशवर दत्त, कुरूक्षेत्र के राजेंद्र ङ्क्षसह, दिल्ली के सुशील कुमार, भिवानी की गीता बलाली, अनिता श्योराण, शूटिंग में पानीपत के गगन नारंग, फरीदाबाद की अनिसा श्रय्यद, करनाल क हरप्रीत, फरीदाबाद की अनुराज ङ्क्षसह, एथलेटिकस में हिसार की कृष्णा पूनिया, मुक्केबाजी में कैथल के मनोज कुमार, भिवानी के परमजीत समोता, बेडमिंटन में हिसार की साइना नेहवाल शामिल हैं। साईना नेहवाल की ओर से उनके पिता ने पुरस्कार ग्रहण किया।इसी प्रकार रजत पदक के लिए कुश्ती में झज्जर के मनोज कुमार, भिवानी की बबीता बलाली, निशानेबाजी में सोनीपत के दीपक शर्मा तथा भारतीय हॉकी टीम के सदस्य कुरूक्षेत्र के संदीप ङ्क्षसह, सिरसा के सरदारा सिंह तथा सोनीपत के भरत छिकारा शामिल हैं। पुरस्कार स्वरूप इन्हें 10 लाख रूपए, मारूति कार, 51 किलो देसी घी तथा एक नोकिया फोन दिया गया।

इसी प्रकार कांस्य पदक के लिए सम्मानित किया गया उनमें कुश्ती में झज्जर के धर्मेंद्र दलाल, सानीपत के अनिल, जींद की सुमन कुंडू, एथलेटिक्स में सोनीपत की सीमा अंतिल, मुक्केबाजी में जींद के जय भगवान तथा सोनीपत के दिलबाज व भिवानी के बिजेंद्र शामिल हैं। बिजेंद्र की ओर से उनके पिता ने पुरस्कार ग्रहण किया तथा पैराआलंपिक श्रेणी में भिवानी के प्रशांत करमाकर शामिल हैं। पुरस्कार स्वरूप इन्हें 5 लाख रूपए नकद, मारूति कार, 21 किलो घी तथा एक नोकिया मोबाईल दिया गया। दो स्पर्ण पदक के लिए अनीसा शैय्यद व हरप्रीत को 22.50-22.5्र0 लाख तथा गगन नारंग को चार स्वर्ण पदक के लिए 37.50 लाख रूपए दिए गए। इसी प्रकार जिन प्रतिभागियों को दो-दो लाख रूपए व 21-21 किलो देसी घी देकर सम्मानित किया गया उनमें राहतक के अखिल कुमार, भिवानी के दिनेश कुमार, यमुनानगर की रूपेंद्र कौर और सतबीर ङ्क्षसह, सोनीपत के विनोद मलिक, सोमवीर, एथलेटिक्स में रोहतक के धर्मवीर, ओमप्रकाश, रोजेंद्र, सुष्मा देवी मंजित सिंह, भिवानी के संदीप बामला, सुनील छितरौली, शाहबाद मारकंडा के भारतेंदू सिंह, भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य सुरेंद्र कौर, जसजीत कौर, रानी रामपाल, जयदीप कौर, रितु रानी, पूनम रानी, दीपिका, पैरालिंपिक में भिवानी के नवीन कुमार, सोनीपत के अमित कुमार सरोहा, शूटिंग में मेजर प्रवीण दहिया, तैराकी में कुरूक्षेत्र के सुमित राणा, एथलेटिक्स में भिवानी के अनिल सांगवान, साईकलिंग में संदीप कुमार, नेटबॉल में ं संतोष, पैरालंपिक शॉटपुट में दीपा मलिक शामिल हैं।

इसके अलावा विजेता खिलाडियों के जिन कोचों को स्वर्ण पदक के लिए 3-3 लाख, रजत पदक के लिए 2-2 लाख तथा कांस्य पदक के लिए एक-एक लाख रूपए की राशि से सम्मानित किया गया उनमें कुश्ती में भिवानी के महाबीर सिंह, जिले सिंह बागडी, रामफल मान, शमसेर ङ्क्षसह, अनिल मान, कैप्टन चांद रूप, राजेंद्र सिंह मोर, नरेंद्र सिंह, इश्वर दहिया, अशोक ढाका, शूटिंग क ेलिए श्री गनी शेख, अमित कुमार कोशल्या, मुक्केबाजी के लिए विष्णुभगवान, सूबे ङ्क्षसंह बेनीवाल, जगदीश सिंह, एथैलेटिक्स के लिए विरेंद्र पूनिया व बहादुर सिंह शामिल हैं। हॉकी के लिए विक्रमजीत ङ्क्षसह, बलदेव सिंह, नरेंद्र गोतम,

ये भी थे मौजूद

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा के सदस्यों की ओर से राई के विधायक जयतीरथ दहिया ने तथा लोकसभा सांसदों की ओर से सोनीपत संसदीय क्षेत्र के सांसद जितेंद्र मलिक ने सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाडिय़ों व अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र सिंह ने सम्मान समारोह का संचालन किया। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.वी. राठी ने की। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री गीता भुक्कल, लोक निर्माण भवन एवं सड़के तथा संसदीय कार्यमंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन, राजस्व राज्य मंत्री शिवचरण शर्मा, खेल राज्य मंत्री गोपाल कांडा, कृषि राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया, कृषि एवं सहकारिता मंत्री परमवीर सिंह, संसदीय सचिव सुश्री शारदा राठौर, राव दान सिंह, अनीता यादव, जलेब खान, पहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, धर्मवीर, सुलतान सिंह, जयबीर वाल्मीकि, धर्मबीर सिंह, रामकिशन फौजी के अलावा सांसद नवीन जिंदल, श्रुति चौधरी, अनेक विधायक, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्रीगण के साथ-साथ मीडिया सलाहकार सुंदरपाल सिंह, शिव भाटिया, अतिरिक्त मीडिया सलाहकार सुनील परती व केवल धींगड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।