सुंदरनगर में भारी भूस्खलन, मलबे में दबे 6 शव बरामद, तलाश जारी

Photo of author

By Hills Post

सुंदरनगर (मंडी): हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए, जिसमें एक ही परिवार के सदस्यों समेत 5 लोगों की सोते हुए ही दर्दनाक मौत हो गई। अब तक कुल 6 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं, और कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका के बीच राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) का बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

रात के अंधेरे में पहाड़ी बनी काल

यह हादसा इतना भयानक था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मरने वालों में वे पांच लोग शामिल हैं जो भूस्खलन की चपेट में आए दो घरों में सो रहे थे। वहीं, एक अन्य व्यक्ति अपनी स्कूटी पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था, जो अचानक इस प्रलय का शिकार हो गया और मलबे में जिंदा दफन हो गया।

रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही मंगलवार रात से ही NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुट गई थीं। देर रात तीन शव निकालने के बाद, बारिश और अंधेरे के बीच रात भर चले मुश्किल ऑपरेशन में बुधवार सुबह तीन और शव बरामद किए गए। एसडीएम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि मलबे में एक कार का हिस्सा भी मिला है और उसमें सवार व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

बचाव कार्य में भारी मात्रा में मलबा और लगातार हो रही बारिश बड़ी बाधा बन रही है। अधिकारियों का कहना है कि मलबे को हटाने और यह सुनिश्चित करने में समय लगेगा कि कोई और तो नहीं दबा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।