सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा करके प्रभावितों के आंसू पोंछे। चबूतरा गांव में जमीन धंसने से बेघर हुए परिवारों से मिलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने संसाधनों से हर प्रभावित परिवार को मकान बनाने के लिए 7-7 लाख रुपये देगी।
रविवार सुबह जंगलबैरी हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू सीधे उन गांवों में पहुंचे, जहां इस मानसून में आपदा ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया था। उन्होंने सबसे पहले खैरी गांव में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को ढाढस बंधाया। इसके बाद मुख्यमंत्री चबूतरा गांव पहुंचे, जहां जमीन धंसने के कारण कई घर जमींदोज हो गए थे। उन्होंने बेघर हुए परिवारों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है। जिनके घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, उन्हें घर बनाने के लिए 7 लाख रुपये दिए जाएंगे।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि घर का सामान खरीदने के लिए 70-70 हजार रुपये की अतिरिक्त मदद दी जाएगी। इस दौरान स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने भी अपनी ओर से हर प्रभावित परिवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस प्रकार, हर बेघर परिवार को कुल 8.70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वह पूरे प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का स्वयं जायजा ले रहे हैं और इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी प्रमुखता से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बेघर परिवारों को बसाने के लिए वन विभाग की सुरक्षित भूमि हस्तांतरित करने का मामला भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बसाया जा सके।