नई दिल्ली: इस बार विश्व पुस्तक मेले में एटलांटिक पब्लिशर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रा. लि. ने अन्य सभी विषयों के साथ-साथ लीक से हट कर जौली अंकल की हास्य से भरपूर पुस्तक हंसना जिंदगी है भी उतारी है। इस पुस्तक का विमोचन मेले में आऐ हुए सैंकड़ो पुस्तक प्रेमियों के बीच संसद सदस्य श्री महाबल मिश्रा जी ने किया। इस खास मौके पर उन्होनें ने लेखक जौली अंकल और प्रकाशक को बधाई देते हुए कहा कि आज के इस तनाव भरे महौल में हास्य की पुस्तके एक बहुत बड़ी जिम्मेंदारी निभा रही है। हास्य के महत्व को समझाते हुए उन्होने बताया कि आधुनिक दौर में तो डाक्टर, वैद्य और योग गुरू भी लोगों को चिन्ता छोड़कर हंसने-हंसाने और प्रसन्न रहने का परामर्श देने लगे हैं, इससे जीवन में उत्साह, उमंग और स्फूर्ति बनी रहती है। जीवन में थोड़ा सा हास्य भी हमें अनेक रोगो से बचा सकता है।
वरिष्ठ काग्रेंस नेता श्री पी. एस. बाबा ने भी सभी पुस्तक प्रेमियों को बधाई देते हुए कहा कि खुशगवार जिंदगी जीने के लिये इस पुस्तक का नाम ही इसकी सभी खूबियां ब्यां कर रहा है। जिंदगी के हर पल को हंसते-हंसते जीना चहिये क्योकि कोई भी पल दोबारा लोटकर नही आता। श्री बावा ने आगे कहा कि जौली अंकल की पुस्तके न सिर्फ पाठको का भरपूर मनोरंजन करती है अपितु उन्हें मानसिक तनाव से भी दूर रखती है। यह पुस्तक भी हास्य की महक को संजोये पाठको को मानसिक शांती का पूर्ण विश्वास दिलाती है।
हास्य के महशहूर लेखक जौली अंकल से बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि हमारी जिंदगी एक खुशबूदार फूल की तरह है और हंसी उसका शहद। जीवन में हंसी खुशी बांटने से हमारे आपसी संबधों में मधुरता आ जाती है। जहां थोड़ी सी हंसी पराये लोगो को भी दोस्त बना देती है, वहीं हंसी-मजाक के बिना जीवन में सच्ची खुशी नही मिल सकती। इसलिए जीवन में सदा मुस्कराते रहना चहिये। हमारे जीवन में चाहे कितनी भी कठिन परिस्थितियों क्यूं न हो हंसी-खुशी सदैव ही मनुष्य का साथ देते हुए मददगार साबित होती है। सदा खुश रहने वाले व्यक्ति को आनंद, सुख व वैभव की प्राप्ति सहज ही हो जाती है। अपने अनुभव के आधार पर जौली अंकल कहते है कि जिंदगी की खुशियों को दूसरों के साथ बांटना सबसे बड़ी सेवा है। हमारे जीवन के वही पल सफल हैं, जो हमारे प्रियजनों के साथ हंसते खेलते बीतते है। लेखक का यह भी दावा है कि आप दूसरों को जितनी खुशी दोगे यह सदैव ही आपके पास दोगुनी होकर लौटती है। जीवन छोटा हो या बड़ा हमें हंसने के लिए एक पल ही काफी होता है।
हंसना जिंदगी है पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में बीजेपीपी के नेता श्री एस.एन.डंग के साथ तिलक नगर आर.डब्लयू.ए. के पदाधिकारी श्री अनिल खन्ना, श्री वी,डी,छतवाल, श्री गोपी मानकटला, श्री, कुश चोधरी उपस्थित थे। इस मेले में आये हुए युथ काग्रेंस के अध्यक्ष श्री रोहित करहाना, उपाध्यक्ष श्री मानस खन्ना ने भी लेखक जौली अंकल को पुस्तक के विमोचन मौके पर बधाई दी।
बरसों पहले जौली अंकल द्वारा समाज के हर वर्ग को खुश करने की शुरू की गई मुहिम आज बुंलदियों को छू रही है। देश के विभिंत्र समाचार पत्रों में छपने वाले इनके हंसी-मजाक को पाठकगण बेहद सराहते और पंसद करते है। जौली अंकल भगवान द्वारा दिये हुए हास्य लेखन के इस हुनर के लिये हर पल उसका शुक्रिया अदा करना कभी नही भूलते। इस नेक और अनूठे कार्य के लिये विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें समय-समय पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। जौली अंकल अपने अनुभव के आधार पर सदैव ही एक बात कहते है कि मुस्कुराना संतुष्टि की निशानी है इसलिए जीवन में सदा मुस्कराते रहो, क्योंकि हंसना जिंदगी है।