नाहन : M/S SIS (Security and Intelligence Services) India Limited, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) द्वारा सुरक्षा गार्ड (Security Guard) एवं सुपरवाइजर के पदों को भरने के लिए जिला सिरमौर में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने दी है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती शिविर 15 जनवरी (वीरवार) को उप रोजगार कार्यालय राजगढ़, 16 जनवरी (शुक्रवार) को उप रोजगार कार्यालय सराहां तथा 17 जनवरी (शनिवार) को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में आयोजित किए जाएंगे। सभी भर्ती शिविरों की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी।

उन्होंने बताया कि SIS इंडिया लिमिटेड भारत की एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है। चयनित सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ₹17,500 से ₹23,000 प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच होना आवश्यक है।
अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की प्रति तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हों) साथ लाना अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार eemis.nic.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए Candidate Login बनाकर User ID और Password तैयार करना होगा। पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने जिले के सभी योग्य युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर सुबह 11 बजे संबंधित रोजगार कार्यालय में पहुंचकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठाएं।