श्री रेणुका जी: एस.के. टेलर ने सोमवार के दिन पनार के दो स्कूलों में 390 मास्क वितरित किए है। सुरेश कुमार द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पनार में 330 मास्क तथा प्राइमरी स्कूल पनार में 60 मास्क वितरित किए। आपको बता दें कि अब तक एस. के. टेलर विभन्न स्कूलों में 25,796 मास्क मुफ्त वितरित कर चुके हैं। इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पनार के वॉइस प्रिंसिपल रामलाल शर्मा द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र व एक ट्रॉफी भेंट में दी गई है।
एस.के. टेलर ने बताया कि उनके मन में विचार आया कि कोरोना के समय में समाज के लिए कुछ करना चाहिए। वह एक टेलर का कार्य करते हैं उन्होंने बताया कि कटिंग से जो कपड़ा बेकार बच जाता हैं उससे वह मास्क को तैयार करते हैं। मास्क को बनाकर वह निशुल्क लोगों को वितरित करते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कृपया मास्क का प्रयोग करें क्योंकि अभी कोरोना महामारी गई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस दौरान उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों से आग्रह किया कि मास्क का प्रयोग करें। सभी बच्चे नशे से दूर रहे। खूब पढ़े, पढ़ लिख कर देश में प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखें।