सुल्तानपुर स्कूल का वार्षिक उत्सव: विधायक ने मेधावियों को किया सम्मानित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सुल्तानपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्या दया पंवर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें स्कूल की साल भर की उपलब्धियों और गतिविधियों का ब्योरा दिया गया।

मुख्य अतिथि विनोद सुल्तानपुरी ने शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने स्कूल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सुल्तानपुर विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों और प्रबंधन को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बधाई दी। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष, शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।