नाहन: राजगढ के कोठिया झाझर पंचायत के महिला मण्डल भवन मियोग के प्रांगण में रविवार को सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग सिरमौर स्थित नाहन के सौजन्य से नशा निवारण अभियान के तहत लोगों को नशे की बुराईयों से अवगत करवाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें लोगों को नुक्कड नाटक और गीत एवं संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया। शिविर में लगभग 140 लोगों ने भाग लिया । शिविर का आरम्भ राष्ट्रीय युवा शारदा कला मंच धरोटी के कलाकारों ने ‘‘आदत बुरी है साथी, इसको मुंह न लगाना, जीना है तो पीना छोडो, सबको यह समझाना’’ समूहगान प्रस्तुत कर किया । चन्द्रमोहन ठाकुर तथा उनके साथियों द्वारा ‘‘एबे बोतलों शराबों मामा पिन्दा न’’ नाटी प्रस्तुत की । उसके बाद ‘‘ गांव गांव व शहर शहर यह अभियान चलाना है छोड नशे की बुरी आदते, देश को स्वर्ग बनाना है’’ समूह गान प्रस्तुत किया ।