सिरसा : फतेहाबाद के गांव भिरडाना में ग्रामीणों ने एक वेश्यावृति के अड्डे का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि जब उक्त अड्डे पर पहुंचकर ग्रामीणों ने विरोध जताया तो अड्डे पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोटरसाइकिल को कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अड्डा संचालक महिला सहित तीन महिलाओं व एक पुरूष को काबू कर लिया। आरोपी महिलाओं में से एक पर पहले से वेश्यावृति के कई मामले दर्ज हैं। सदर थाना पुलिस शमशेर सिंह दहिया ने बताया कि आज पुलिस को भिरडाना के ग्रामीणों ने सूचना दी कि पशु अस्पताल के पास एक घर में पिदले एक अरसे से अवैध रूप से वेश्यावृति का धंधा चल रहा है।
सूचना पाकर ग्रामीणों एकत्रित हुए तो वहां मौजूद उग्रसैन ने ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिए बाहर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। इसपर ग्रामीणों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उक्त मकान में छापा मारा तो भिरडाना निवासी कमलेश पत्नी हेतराम (४५), भूथन निवासी सुमन (२०), धुरी निवासी ममता (१८), भट्टू निवासी कमलेश पत्नी राकेश (२२) व भोडिय़ा बिश्रोई निवासी उग्रसैन संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद थे। पुलिस ने जब उकत आरोपियों से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस उन्हें मौके से पकड़कर थाने ले गई।