नाहन : पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने गश्त और गुप्त सूचनाएँ एकत्रित करने के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम इलाका सैनवाला में मौजूद थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव सलानी निवासी एक महिला बोरू (थैला) में अवैध देसी शराब भरकर सैनवाला से सलानी की ओर ले जा रही है।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध महिला को रोका। पूछताछ के बाद उसके सिर पर रखे बोरू की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक गत्ते के डिब्बे से 12 बोतलें (कांच) देसी शराब संतरा नंबर-1, प्रत्येक 750 एमएल बरामद की गईं। बरामद शराब पर “For sale in Himachal Pradesh only” अंकित पाया गया।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस थाना काला आम्ब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की आपूर्ति कहाँ से की गई थी और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं।