रिकांगपिओ: किन्नौर जिला में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान/दुकानें सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक 5 घंटे खुली रहेंगी , जबकि शनिवार व रविवार को बंद रहेंगें। इस बारे में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आदेश जारी किए हैं।
आवश्यक वस्तुओं, सब्जी, दूध से संबंधित उत्पाद व दवाई / केमिस्ट की दुकानें शनिवार व रविवार को भी 5 घंटे खुली रहेंगीं। इस दौरान दुकानदारों व खरीदारों को कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
ऐसे सभी कार्यालय जहां कर्मचारियों की संख्या 4 तक है पूर्ण क्षमता के साथ खुले रहेंगें। इसके अलावा अन्य सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय/स्वायत्त संस्थाएं 30 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुली रहेंगीं।
सभी स्कूल, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान इत्यादि आगामी आदेशों तक बंद रहेंगें।