सोलन: अवैध बंगाली क्लीनिक में छापा, पुलिस ने पकड़ी 859 ग्राम चरस और अन्य नशीले पदार्थ

सोलन : बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत गांव टाणा (बागवानिया) में स्पेशल सैल X द्वारा की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने विश्वजीत मंडल, पुत्र निरोध मंडल, जो कि टाणा बागवानिया में अवैध रूप से संचालित बंगाली क्लीनिक का मालिक है, के कब्जे से 859 ग्राम चरस, 380 नशीले कैप्सूल, 292 नशीली गोलियां तथा 63 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि जिस बंगाली क्लीनिक को अभियुक्त चला रहा था, उसके पास कोई वैध लाइसेंस या अनुमति नहीं थी। पुलिस इस दिशा में भी गहन जांच कर रही है। आरोपी को आगामी दिन में माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में हो रही किसी भी अवैध मादक पदार्थों की बिक्री या नशीली दवाइयों के उपयोग जैसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जन सहयोग से ही समाज को नशे की इस बुराई से मुक्त किया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।