सोलन: आईटीआई फ्रेशर्स के लिए सुनहरा अवसर, 100 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

सोलन : माउंट टैलेंट इंडिया द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डी में आई.टी.आई. फ्रेशर युवाओं के लिए नेशनल अप्रेन्टस्शिप प्रोमोशन स्कीम (एन.ए.पी.एस.) के तहत 100 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक निर्धारित की गई है।

jobs

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 04 व 05 मार्च, 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डी, ज़िला मण्डी में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अधिकारी जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 99112-48232 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।