सोलन: एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्थान के एम. फार्मेसी के छात्र अलीशा जोशी और नवीन शुक्ला ने कुल्लू में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में ई-पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान हासिल किया है।
AI के भविष्य पर दी प्रस्तुति
यह प्रतियोगिता विनायक कॉलेज ऑफ फार्मेसी कुल्लू में आयोजित वन-डे नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थी। इसका विषय “लाइफ साइंसेज और फार्मास्युटिकल सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भविष्य में प्रभाव” था। अलीशा और नवीन की रचनात्मक प्रस्तुति और विषय पर उनकी गहरी पकड़ ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

इस उपलब्धि पर संस्थान की प्रबंध निदेशक शचि सिंह, डायरेक्टर ऑफ एकेडमिक्स डॉ. पी.पी. शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. अवनीत गुप्ता ने दोनों छात्रों को बधाई दी है और अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे मंचों पर आगे आने के लिए प्रेरित किया।