सोलन की दीपिका जंदैक को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: प्रदेश सरकार द्वारा घोषित प्रतिष्ठित राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025 में सोलन जिला का नाम रोशन हुआ है। जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शमरोड़ में कार्यरत टीजीटी (मेडिकल) अध्यापिका दीपिका जंदैक का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उनके पति रोहित वर्मा भी राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं, जो वर्तमान में नारग स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं।

21 वर्षों से शिक्षा के लिए समर्पित

दीपिका जंदैक पिछले 21 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी निस्वार्थ और उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं। सोलन के सेंट ल्यूक्स स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने सोलन कॉलेज से बीएससी, जम्मू से बीएड और तमिलनाडु से एमएससी व एम.फिल की उच्च शिक्षा प्राप्त की। वह अपनी शिक्षण शैली में बच्चों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर देती हैं।

छात्रों की सफलता ही पहचान

उनके समर्पण का ही परिणाम है कि उनके पढ़ाए गए विद्यार्थी न केवल बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, बल्कि इको क्लब, बाल विज्ञान कांग्रेस, कम लागत वाली शिक्षण सामग्री निर्माण और छात्रवृत्ति परीक्षाओं जैसी गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। उन्होंने रचनात्मक गृह कार्य और स्कूल एडॉप्शन जैसे नवाचारों से विद्यालय में सीखने का एक नया माहौल तैयार किया है।

विनम्रता से दिया सफलता का श्रेय

इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय दीपिका ने अपने स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या पूनम काल्टा, कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट सोलन, समस्त स्कूल स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC), अभिभावकों और विशेष रूप से अपने प्यारे विद्यार्थियों को दिया है। उन्होंने भावुक होते हुए इस पुरस्कार को अपने स्वर्गीय पिता डॉक्टर सी.एल. जंदैक को समर्पित किया। इससे पहले भी शिक्षा के क्षेत्र में उनके अथक प्रयासों के लिए उन्हें रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब सोलन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर सहित शमरोड़ व नौणी पंचायत के निवासियों ने दीपिका जंदैक को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।