सोलन की बेटी धृति राणा ने जीते 2 गोल्ड और 1 सिल्वर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: स्वस्थ जीवन के लिए किया जाने वाला योगा अब खेलों की दुनिया में भी अपनी खास जगह बना चुका है। हिमाचल योगासन खेल संघ द्वारा आयोजित छठी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में सोलन की धृति राणा ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता है।

योगासन प्रतियोगिता का आयोजन करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर किया गया था। प्रतियोगिता में लगभग सभी जिला के 100 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था। चैंपियनशिप में सोलन की धृति राणा ने सब जूनियर कैटिगरी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल जीतकर पहला स्थान हासिल किया।

जिला योगासन खेल संघ सोलन के मुख्य सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि धृति को गोल्ड मेडल तक पहुंचाने में उनकी माता श्रीमती रेणु का बहुत योगदान रहा, जिन्होंने अपनी बेटी को खुद ही प्रतिदिन 2 से 3 घंटे ट्रेनिंग देकर इस काबिल बनाया। इस शानदार प्रदर्शन पर जिला योगासन खेल संघ सोलन के सभी पदाधिकारी अन्य सदस्य व सोलन क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।