सोलन: शहर के चंबाघाट स्थित शेड्स कॉलेज की मनस्वी धवन ने केरल में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। मनस्वी ने केरल के त्रिशूर में आयोजित राष्ट्रीय शोतोकान कप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल को गौरवान्वित किया है। फाइनल में मनस्वी का मुकाबला महाराष्ट्र की खिलाड़ी के साथ हुआ और कांटे की टककर के इस मुकाबले में मनस्वी ने सिल्वर मेडल जीत लिया।

इस प्रतियोगिता में मनस्वी ने 45 कि.ग्रा. वजन की केटेगरी में भाग किया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश से इस प्रतियोगिता में 23 खिलाड़ियों का दल गया था। मनस्वी की जीत के बाद स्टेडियम तालियों से गूँज उठा। आठवीं क्लास में पढ़ रही मनस्वी ब्लैक पेंथर मार्शल आर्ट अकादमी की स्टूडेंट है।
सिल्वर मेडल जीतने पर कोच इक़बाल मलिक ने मनस्वी की खूब प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि मनस्वी बेहद प्रतिभाशाली स्टूडेंट है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसका प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि निसंदेह वह आने वाले नेशनल में प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएगी।
बता दें कि मनस्वी के पिता भूषण धवन खुद कराटे-किक बॉक्सिंग के अंतर्राष्टीय खिलाड़ी हैं और कई मेडल जीत चुके हैं। वे इस समय हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह राष्ट्रीय व अंतर्राष्टीय कराटे व किक बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करते है। भूषण अपनी बेटी की उपलब्धि पर बेहद खुश है।