सोलन : हिमाचल प्रदेश की युवा क्रिकेटर मन्नत कौर ने एक बार फिर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence) द्वारा आयोजित अंडर-15 बालिका उच्च प्रदर्शन शिविर के लिए मन्नत कौर का चयन हुआ है। यह कैंप 16 मई से 9 जून 2025 तक बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।
मन्नत कौर जिला सोलन के बद्दी की रहने वाली हैं और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) की ओर से उनका चयन इस प्रतिष्ठित शिविर के लिए हुआ है। कैंप में शामिल होने से पहले मन्नत की शारीरिक फिटनेस का मूल्यांकन HPCA क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में किया जाएगा। फिटनेस मूल्यांकन सफल रहने के बाद ही उन्हें कैंप में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

HPCA के सचिव अवनीश परमार ने मन्नत को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह न केवल खिलाड़ी बल्कि प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “मन्नत जैसे होनहार खिलाड़ी हिमाचल में महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करते हैं। HPCA परिवार की ओर से हम उन्हें इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
बीसीसीआई का यह उच्च प्रदर्शन शिविर देश भर से चुनी गई चुनिंदा प्रतिभाओं के लिए है, जहां उन्हें विशेष प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और मानसिक सशक्तिकरण के सत्रों से गुजारा जाएगा। यह कैंप युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करता है।
मन्नत की यह उपलब्धि न केवल हिमाचल की बेटियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि राज्य में महिला क्रिकेट के भविष्य को भी एक नई दिशा दे रही है।