सोलन की संरक्षिका संस्था की प्रधान बनीं अरुणा शर्मा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर में सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध ‘संरक्षिका’ संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रोफेसर आर.के. पठानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन करना था, ताकि भविष्य में सामाजिक कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाया जा सके।

बैठक में सर्वसम्मति से नई टीम का चुनाव किया गया। अरुणा शर्मा को संस्था का नया प्रधान चुना गया, जबकि मोनिका बंसल को उपप्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश ठाकुर को महासचिव और अंजना ठाकुर को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, विजय लांबा को संस्था का कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रोफेसर पठानिया ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनसे समाज सेवा के प्रति समर्पण और निष्ठा के साथ काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संरक्षिका संस्था हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रही है और नई टीम से भी इसी परंपरा को बनाए रखने की उम्मीद है।

इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने नई कार्यकारिणी को उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। बैठक में संतोष कालरा, मोनिका कुमार, कृष्णा, गीता, कमलेश गुप्ता, शगुन, रश्मि पांडे, गीतिका शर्मा और गार्गी डोगरा सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।