सोलन: जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले थाना बागा की पुलिस टीम ने अपने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध रूप से उगाई गई अफीम की खेती को पकड़ने में सफतला प्राप्त की है। पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि कंधार निवासी अवतार सिंह ने अपने घर के सामने अपनी मलकीयती भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त भूमि पर दबिश दी और भारी मात्रा में अवैध रूप से उगाये गये अफीम के पौधे बरामद किए I पुलिस टीम खेत में दबिश देकर खेत से अवैध रूप से उगाये गये 381 पौधे अफीम के पौधे बरामद किए हैं । पुलिस थाना बागा में इस मामले में मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान आरोपी अवतार सिंह पुत्र श्री गंदर्भ सिंह निवासी गांव कंधर तह. अर्की जिला सोलन हि.प्र. उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना दाड़लाघाट में मारपीट का एक मामला दर्ज दर्ज है । मामले की जांच जारी है I