सोलन के कई इलाकों में कल गुल रहेगी बत्ती, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कट

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर के निवासियों और व्यापारियों के लिए एक जरूरी खबर है। यदि आपने शनिवार (3 जनवरी) के लिए कोई जरूरी काम बिजली पर निर्भर होकर प्लान किया है, तो उसे समय रहते निपटा लें। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन ने सूचित किया है कि आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते शहर के कई प्रमुख हिस्सों में 3 जनवरी 2026 को दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता हिमांशु मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि मरम्मत कार्य के कारण शनिवार को सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 05.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

सहायक अभियंता ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस शटडाउन का असर सिटी प्लाजा, क्लीन, सन्नी साइड, संजीवनी अस्पताल, ओल्ड पावर हाउस रोड, माल रोड, विवांता मॉल से लेकर पुराने सीजेएम आवास तक और इनके आसपास के लगते क्षेत्रों पर पड़ेगा। इन इलाकों में सात घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, विशेषकर माल रोड और अस्पताल क्षेत्र में लोगों को पहले से इंतजाम रखने होंगे।

हालांकि, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि मौसम खराब होता है या कोई अन्य अपरिहार्य कारण सामने आता है, तो निर्धारित समय और तिथि में बदलाव भी किया जा सकता है। सहायक अभियंता हिमांशु मेहता ने प्रभावित क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ताकि रखरखाव का कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके और भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।